कुशीनगर में टैंकर व पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत: एक की मौत, दो घायल

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर। थानाक्षेत्र के नौरंगिया- घुघली मार्ग पर शुक्रवार को तड़के विशुनपुरा नौकटोला के समीप टैंकर व पिकअप की आमने सामने टक्कर में पिकअप चालक की मौके मौत टैंकर चालक सहित दो घायल हो गए । सूचना पर पहुँची पुलिस ने जेसीबी के मदद से शव को पिकअप से बाहर निकलवाकर पीएम हेतु भेजा।

नौरंगिया घुघली मार्ग से हल्दिया बंगाल से क्रूड ऑयल लोड कर नेपाल जा रहे टैंकर W B 11 C 2287 जा रहा था। उधर सिसवा से कॉपी किताब लेकर नौरंगिया आ रहे पिकअप UP 56AT 7561 की बिशुनपुरा नौकटोला के सामने टैंकर जबरदस्त सीधी टक्कर हो गई। जिससे पिकप का अगला हिस्सा टैंकर में चिपक गया।

जिसमें चालक सिसवा महराजगंज निवासी हृदेश कुमार पुत्र सीताराम 22 बर्ष की तत्काल मौत हो गई। पिकअप में बैठे इंद्रदेव यादव एव टैंकर चालक मन्नू पुत्र भोला निवासी हजारीबाग झारखंड बुरी तरह से घायल हो गये।

सूचना पर पहुँची मुकामी पुलिस घायलों को सीएचसी भेजवाया एव दो जेसीबी मंगा कर पिकअप एव चालक के शव को बाहर निकलवाया । घायलों का इलाज जिला अस्पताल/ मेडिकल कालेज कुशीनगर में चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर