कुशीनगर में टैंकर व पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत: एक की मौत, दो घायल

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर। थानाक्षेत्र के नौरंगिया- घुघली मार्ग पर शुक्रवार को तड़के विशुनपुरा नौकटोला के समीप टैंकर व पिकअप की आमने सामने टक्कर में पिकअप चालक की मौके मौत टैंकर चालक सहित दो घायल हो गए । सूचना पर पहुँची पुलिस ने जेसीबी के मदद से शव को पिकअप से बाहर निकलवाकर पीएम हेतु भेजा।

नौरंगिया घुघली मार्ग से हल्दिया बंगाल से क्रूड ऑयल लोड कर नेपाल जा रहे टैंकर W B 11 C 2287 जा रहा था। उधर सिसवा से कॉपी किताब लेकर नौरंगिया आ रहे पिकअप UP 56AT 7561 की बिशुनपुरा नौकटोला के सामने टैंकर जबरदस्त सीधी टक्कर हो गई। जिससे पिकप का अगला हिस्सा टैंकर में चिपक गया।

जिसमें चालक सिसवा महराजगंज निवासी हृदेश कुमार पुत्र सीताराम 22 बर्ष की तत्काल मौत हो गई। पिकअप में बैठे इंद्रदेव यादव एव टैंकर चालक मन्नू पुत्र भोला निवासी हजारीबाग झारखंड बुरी तरह से घायल हो गये।

सूचना पर पहुँची मुकामी पुलिस घायलों को सीएचसी भेजवाया एव दो जेसीबी मंगा कर पिकअप एव चालक के शव को बाहर निकलवाया । घायलों का इलाज जिला अस्पताल/ मेडिकल कालेज कुशीनगर में चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें