शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा 5 साल तक यौन शोषण

बिल्हौर, कानपुर। शादी का झांसा देकर युवती को प्रेम जाल में फंसाकर पांच साल तक यौन शोषण का शिकार बनाया गया। इसके बाद आरोपी ने उसे घर ले जाकर प्रताड़ित कर नाता तोड़ने का दबाव बनाया और परिजनों के माध्यम से कार में बांध कर गांव के करीब सड़क किनारे फिंकवा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुट गई।
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते पांच वर्ष पहले गांव की रिश्तेदारी में कानपुर देहात क्षेत्र से आने वाले युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों के दरम्यान शादी की रजामंदी हुई और शारीरिक संबंध स्थापित होने लगे। तकरीबन दो साल बाद युवती ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। दोनों पक्षों के परिजनों में वार्ता हुई और शादी की सहमति बन गई। इस दौरान आरोपी ने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि बीते 13 अप्रैल को आरोपी के सोशल मीडिया पर किसी अन्य युवती के साथ शादी तय होने की जानकारी सामने आई। इस पर वार्ता करने पर आरोपी ने सिरे से नकार पीड़िता को भरोसा दिलाया। बातों में आई पीड़िता को 15 अप्रैल को आरोपी ने अलियापुर चौराहे पर बुला लिया। घर से बिना बताए निकली पीड़िता को आरोपी अपने साथ घर ले गया। जहां उसकी मां ने पीड़िता के आने की जानकारी उसके परिजनों को दे दी। आरोप है कि आरोपी ने घर में पीड़िता से मारपीट करनी शुरू कर दी और इसके विरोध पर चाकू मार कर जान की धमकी दी। दरअसल वह पीड़िता से नाता तोड़ने के लिए दबाव बना रहा था। करीब पांच दिन प्रताड़ित करने के बाद आरोपी के परिजनों द्वारा पीड़िता को कार में बांध कर गांव के करीब सड़क किनारे फेंक दिया गया। बेहाल अवस्था में घर पहुंची पीड़िता ने घर पहुंच आपबीती बताई। पीछे से पहुंचे आरोपी के परिजनों ने पीड़ित पक्ष को दस साल में विवाह करने की बात कहते हुए गुमराह किया। हालांकि पीड़िता ने उनके इरादे भांप भरोसे से हाथ खींच लिए और मामले को लेकर गुरुवार को स्थानीय थाने में तहरीर दी। उधर, कोतवाल अशोक कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है, आरोपित को हिरासत में लेने को फोर्स रवाना कर दी गई है, अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई