
मध्य प्रदेश के छतरपुर में सूरजपुरा गांव की दिव्यांग महिला हेमलता साहू ने अपने पति राकेश साहू और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हेमलता का दावा है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना और मारपीट के कारण उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी, और इसी का फायदा उठाकर पति ने बिना तलाक दूसरी शादी कर ली।
हेमलता साहू की शादी वर्ष 2021 में सूरजपुरा निवासी लक्ष्मन उर्फ राकेश साहू से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने दो लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर हेमलता के साथ मारपीट की गई। बीमारी के दौरान उन्हें कथित रूप से संदिग्ध दवा खिलाई गई, जिससे उनकी आंखों की रोशनी लगभग चली गई। दिव्यांग होने के बाद उन्हें घर में बोझ समझकर निकालने का आरोप भी लगाया गया।
हेमलता ने आरोप लगाया कि उनके पति ने बिना तलाक लिए राजकुमारी नाम की महिला से एक लाख रुपए में दूसरी शादी कर ली। इसके अलावा, उनके अंधेपन का फायदा उठाकर नोटरी दस्तावेजों पर धोखे से अंगूठा लगवाया गया, जिसमें उनकी सहमति से दूसरी शादी कराने की बात लिखी गई थी। पुलिस का कहना है कि नोटरी की वैधानिकता और सहमति की वास्तविक स्थिति जांच के बाद स्पष्ट होगी।
पति राकेश साहू का कहना है कि दोनों से बेपनाह मोहब्बत है और किसी को छोड़ना नहीं चाहता। उन्होंने दावा किया कि पहली पत्नी पहले से ही दृष्टिहीन थी, जिसे उनसे छिपाकर शादी की गई। दूसरी महिला राजकुमारी ने कहा कि शादी सभी की सहमति से हुई थी और उन्होंने हेमलता की देखभाल की।
सीएसपी अरुण सोनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पीड़िता, पति, दूसरी महिला और गांव के लोगों से बातचीत कर रही है और तथ्यों के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : राम पर सवाल! अंग्रेजी के पेपर में पूछा- मोना के कुत्ते का क्या नाम? ऑपशन में दे दिया ‘राम’ नाम















