
HDFC Mumbai Bank : एचडीएफसी बैंक मुंबई की एक कर्मचारी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोग नाराज हैं। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो अनुराधा वर्मा नामक बैंक कर्मचारी का है। इसमें वह एक सेना के जवान को लोन रिकवरी के सिलसिले में कॉल करती है। जब जवान ने ब्याज पर सवाल किया तो वह गुस्सा हो जाती है, गालियां देने लगी और सेना तथा शहीदों का अपमानजनक शब्द कहती है। लोगों ने एचडीएफसी बैंक से इस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि महिला कह रही है कि तुम्हें मैसेज का जवाब देना चाहिए था। वह कहता है, “मजबूरी है, अभी नहीं दे सकता।” तब महिला पूछती है, “मैंने कई बार पूछा कि 15 लाख 85 हजार का लोन सेंट किया है, तो ब्याज 16 लाख पर कैसे हो रहा है?”
सेना के जवान को गवांर कहती है, “75 बार तुम्हें बताया है। अब तुम गंवार हो तो क्या कर सकते हो? पढ़े-लिखे होते तो अच्छी कंपनी में नौकरी कर रहे होते। गंवार, इसलिए बॉर्डर पर भेजे गए।”
शहीदों को लेकर अपमानजनक बातें कहती है, “किसी के हक का खाने का नहीं, हजम नहीं होगा। तुम्हारे जैसे लोग ही होते हैं, जिनके बच्चे विकलांग पैदा होते हैं। तुम्हारे जैसे ही लोग हैं, जो बॉर्डर पर शहीद हो जाते हैं।” वह कहती है, “रख फोन। आओ 15 दिन में, मैं देखती हूं तुम कहां के तुर्रम खान हो।”
वह बताती है, “मैं भी डिफेंस फैमिली से हूं। 12 साल से सीआरपीएफ में बिजनेस कर रही हूं।” सेना का जवान कहता है, “मैं आपको दिखाता हूं, जैसी बात कर रही हो।”
महिला कहती है, “दिखाओ, दिखाओ, दिखाओ। इतनी बड़ी फैमिली से हो तो लोन पर नहीं जीते। 15-16 लाख लोन क्यों लेते हो? ज्ञान मत दो, लोन पर जी रहे हो, मुझे ज्ञान देना बंद करो।”
सेना का जवान कहता है, “सर्विस सर्टिफिकेट भेजो,” तो वह कहती है, “क्यों स्क्रीनशॉट नहीं लिया? क्यों कुछ भेजूं? तेरे बाप की नौकर हूं।” वह गाली देते हुए कहती है, “पांच-छह हजार रुपये के लिए रो रहा है।” फिर कहती है, “रख फोन।”
यह भी पढ़े : राहुल गांधी ने फोड़ा हाईड्रोजन बम! कहा- 6018 वोट डिलीट किए गए, FIR के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई नहीं