
जरवल/बहराइच। गोंडा लखनऊ मार्ग के तूफानी चौराहा जरवल रोड पर गोंडा व बहराइच के आरटीओ के साथ जरवल रोड की पुलिस ने ऑटो रिक्सा चालको के विरुद्ध अभियान चलाया जिसमे तमाम ऑटो रिक्सा वालो का चालान कर राजस्व मे भी बढ़ोतरी की।
इस अवसर पर आर के सरोज गोंडा अवध राज गुप्ता पीटीओ बहराइच के साथ जरवल रोड़ थाने के प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध कुमार यादव मौजूद रहे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 88 बैट्री रिक्सा चालको का कागजाद दुरुस्त न होने के कारण चालान किया गया है जिसमे लाखो रुपयो का राजस्व भी बढ़ेगा।