
आजकल iPhone ना सिर्फ स्टेटस सिंबल बन चुका है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी के कारण यह हर किसी की पहली पसंद भी बन गया है। लेकिन जैसे-जैसे इसकी डिमांड बढ़ी है, वैसे-वैसे मार्केट में डुप्लीकेट iPhones की भरमार भी देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप भी नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं या खरीद चुके हैं, तो यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका iPhone असली है या नकली। यहां हम आपको 5 आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनसे आप खुद ही अपने iPhone की असलियत पहचान सकते हैं:
1. Siri से करें असली-नकली की पहचान
Siri, Apple का वॉइस असिस्टेंट है जो डुप्लीकेट iPhones में सही से काम नहीं करता। आप “Hey Siri, what’s the weather like today?” जैसा कोई भी कमांड देकर देख सकते हैं। अगर Siri बिना किसी दिक्कत के रिस्पॉन्ड कर रही है, तो यह पॉजिटिव साइन है।
2. Serial Number की मदद से करें जांच
अपने iPhone की Settings में जाएं, फिर General > About में जाकर Serial Number नोट करें। अब इस नंबर को Apple की ऑफिशियल वेबसाइट Check Coverage पर डालकर पता करें कि आपका फोन रजिस्टर्ड है या नहीं। अगर वेबसाइट इसे पहचान लेती है, तो फोन असली है।
3. Sensor और Gyroscope टेस्ट करें
Google Play Store या App Store से ‘Gyroscope Test’ या ‘Sensor Test’ जैसी ऐप्स डाउनलोड करें और जांचें कि फोन के सभी सेंसर्स ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। डुप्लीकेट फोन्स में अक्सर कई जरूरी सेंसर्स काम नहीं करते।
4. iTunes या Finder से कनेक्टिविटी चेक करें
अपने iPhone को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और देखें कि क्या वह iTunes (Windows) या Finder (Mac) में सही से डिटेक्ट हो रहा है। अगर डिवाइस शो नहीं हो रहा या एरर आ रहा है, तो सतर्क हो जाइए।
5. ‘Measure’ ऐप से करें AR फीचर्स की जांच
Apple की Measure ऐप सिर्फ असली iPhones में ही ठीक से काम करती है क्योंकि ये AR (Augmented Reality) तकनीक पर आधारित होती है। अगर यह ऐप फोन में मौजूद नहीं है या काम नहीं कर रही है, तो यह एक बड़ा अलर्ट है।