
आपका बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें क्योंकि इसी महीने यानी मार्च के बचे एक सप्ताह में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल बैंकों के बंद रहने की बड़ी वजह विभिन्न कर्मचारी संगठनों की हड़ताल (Various Employees Unions Strike) को बताया जा रहा है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक बैंक यूनियन की हड़ताल से बैंकिंग सेवाओं (Banking Services) पर असर पड़ सकता है। ऐसे में आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे एक दो दिन में जरूर निपटा लें।
इस सप्ताह में बढ़ सकती है मुश्किले
कई लोगों को खास तौर पर छोटे व्यापारियों को बैंक तकरीबन रोजाना काम पड़ता है। ऐसे में मार्च के अंतिम सप्ताह में थोड़ी मुश्किल बढ़ सकती है। क्योंकि हफ्ते में चार दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, बैंक यूनियन ने 28 और 29 मार्च (सोमवार और मंगलवार) को हड़ताल की घोषणा की है। इससे पहले शनिवार और रविवार को बैंक में छुट्टी रहेगी। ऐसे में हफ्ते में चार दिन तो बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे।
बढ़ सकती है आम लोगों की मुश्किल
कई लोगों को खास तौर पर छोटे व्यापारियों को बैंक तकरीबन रोजाना काम पड़ता है। ऐसे में मार्च के अंतिम सप्ताह में थोड़ी मुश्किल बढ़ सकती है। क्योंकि हफ्ते में चार दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, बैंक यूनियन ने 28 और 29 मार्च (सोमवार और मंगलवार) को हड़ताल की घोषणा की है। इससे पहले शनिवार और रविवार को बैंक में छुट्टी रहेगी। ऐसे में हफ्ते में चार दिन तो बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे।
चार दिन बैंकों के कामकाज पर असर
इसका मतलब है कि इस महीने चार दिन बैंकों के कामकाज पर असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में जरूरी है कि शुक्रवार तक आप अपने जरूरी काम निपटा लें वरना सीधे अगले बुधवार को ही मौका मिलेगा।
दो दिवसीय हड़ताल बुलाई गई
SBI ने भारतीय बैंक संघ (IBA) के हवाले से बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक-2021 के विरोध में बैंक यूनियन की ओर से 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल बुलाई गई है।
इसमें ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (AIBEA), बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया(BEFI) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) ने नोटिस देकर देशव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। यानी ये हड़ताल में शामिल होंगे।
बैंक के कामकाज पर हड़ताल का असर
वहीं एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक,बैंक ने हड़ताल के दिनों में अपनी शाखाओं और ऑफिस में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है, लेकिन यह आशंका है कि हड़ताल से बैंक में कामकाज कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि इससे आम लोगों को सेवाएं मिलने में कोई परेशानी न हो।
देशभर में 15 दिन की छुट्टी पर बैंक
मार्च के बाद अप्रैल में भी बैंक की कई छुट्टियां पड़ने वाली है। ऐसे में आप सोच रहे हैं कि अप्रैल में अपने काम निपटा लेंगे तो पहले ही संभल जाएं। अगले महीने गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों के कारण देशभर में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।












