Hathras : सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक

Hathras : सादाबाद क्षेत्र में राया मोड़ पर सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे बाइक सवार गफ्फार (निवासी इस्लाम नगर) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सादाबाद पहुंचाया।

दुर्घटना लगभग शाम 6:30 बजे हुई। सीएचसी के चिकित्सकों ने बताया कि गफ्फार को सिर और पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर की गई, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया।

चिकित्साधिकारियों ने बताया कि समय पर अस्पताल पहुंचने से मरीज की स्थिति कुछ हद तक नियंत्रित हो सकी, अन्यथा हादसा और गंभीर हो सकता था। इस दुर्घटना ने क्षेत्र में वाहन चालकों को तेज रफ्तार के खतरों के प्रति सचेत कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें