
Hathras : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान 34 वर्षीय सौदान सिंह, पुत्र सुखराम, के रूप में हुई है, जो पेशे से आरा मशीन पर काम करता था। परिजनों के अनुसार, सौदान सिंह की शादी करीब 13 वर्ष पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। बीते कुछ समय से उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके में रह रही थी।
बताया गया है कि दो दिन पहले सौदान सिंह अपनी पत्नी और बच्चों को वापस लाने के लिए एटा जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र स्थित ससुराल गया था, जहाँ किसी बात को लेकर पत्नी और ससुराल पक्ष से विवाद हो गया। विवाद के बाद उसकी पत्नी उसके साथ नहीं लौटी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। इसी तनाव के चलते उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










