
हाथरस। जनपद हाथरस के कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र अंतर्गत लेबर कॉलोनी से मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है। अलीगढ़ रोड पर कुछ युवकों ने एक युवक को घेरकर लात-घूंसों से जमकर पीट दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पीड़ित युवक की मां का आरोप है कि घटना के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। न्याय न मिलने से आहत पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और मारपीट का वीडियो साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 11 दिसंबर की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक के साथ हुई इस बर्बरता को देखकर आसपास के लोग भी सहम गए। वायरल वीडियो में युवक को चारों ओर से घेरकर पीटते हुए साफ देखा जा सकता है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो दोषियों के हौसले और बढ़ सकते हैं।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया गया।
यह भी पढ़े : सीतापुर में फिर गरज उठा ‘पीला पंजा’ : 5 करोड़ की सरकारी ज़मीन से 35 अवैध दुकानें धूल में मिलाई गईं!











