Hathras : सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मौत

Sadabad, Hathras :क्षेत्र के ग्राम छितरई पचोखरा (फिरोजाबाद) निवासी रामवीर सिंह पुत्र खरग सिंह ने गुरुवार को सादाबाद कोतवाली में तहरीर देकर सड़क हादसे में अपने पुत्र की मौत का मामला दर्ज कराया है।

रामवीर सिंह के अनुसार 19 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे उनका 25 वर्षीय पुत्र श्यामवीर सिंह अपने मित्र लवकुश (निवासी भुर्रका, थाना सादाबाद) के साथ मोटरसाइकिल से गांव भुर्रका से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वे नासिरपुर मार्ग के पास कंजौली पहुंचे, तभी सामने से आए ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

तहरीर में बताया गया कि ट्रैक्टर चालक गिर्राज पुत्र बाबूलाल निवासी कंजौली, थाना सादाबाद ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों को टक्कर मारी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लवकुश का भाई लोकेश, जो पीछे दूसरी बाइक से चल रहा था, दोनों घायलों को पहले आगरा अस्पताल लेकर गया। वहां से श्यामवीर को गंभीर हालत में नोएडा शिफ्ट किया गया। उपचार के दौरान 30 अक्टूबर की सुबह श्यामवीर की मौत हो गई, जबकि लवकुश का इलाज जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें