हाथरस : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस ने चिता से निकलवाया शव, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

हाथरस। हसायन क्षेत्र निवासी गौरव (उम्र लगभग 30 वर्ष) की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। परिजनों ने पहले इसे सामान्य मृत्यु मानकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी, लेकिन बाद में हालात बदल गए।

मृतक की पत्नी आरती, उसके साले और ससुर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को चिता से निकालवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

गौरव की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व आरती से हुई थी। परिवार में दो छोटे बच्चे हैं, और आरती इस समय गर्भवती है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। मृतक के साले ने आरोप लगाया है कि संपत्ति विवाद के चलते गौरव की हत्या उसके ही परिजनों ने की है। परिजनों के बीच कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि “मामला अत्यंत गंभीर है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़े : राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभी एग्जिट पोल को किया खारिज, दबाव में सर्वेक्षण कराने का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें