
Hathras : हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव दरियापुर के निकट देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज स्थित महावीर नगर निवासी 37 वर्षीय अभिषेक कुमार जैन, पुत्र सुमित कुमार जैन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ गया।
घटना की सूचना मिलते ही हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई, जिसके बाद अभिषेक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन देर रात हाथरस पहुंच गए।
परिजनों के अनुसार अभिषेक एक कैफे का संचालन करता था और वह बीते दिन शाम को बिना बताए घर से निकल गया था। उसके वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान देर रात ट्रेन से गिरकर उसकी मौत की सूचना मिली, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
बताया गया है कि मृतक अपने पीछे परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा एक छोटे बच्चे को भी छोड़ गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : बहराइच में BLO ने कर दिया खेल! नाबालिग हो गए बालिग, बिन शादी के मिल गई पत्नी











