
Hathras : सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की बाइक डिवाइडर से टकराकर फिसल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान कोतवाली सहरफु क्षेत्र के गांव सिखरा निवासी 43 वर्षीय देवेश पुत्र गोकुल चंद्र के रूप में हुई है।
देवेश फरीदाबाद की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। देर रात वह फरीदाबाद से अपनी बाइक पर गांव लौट रहा था। आगरा रोड पर उसकी बाइक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। इस हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पास से उसके भाई की शादी के निमंत्रण पत्र मिले, जिससे उसकी पहचान हो सकी। बताया गया कि देवेश के भाई की शादी 18 दिन बाद होनी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।










