
Hathras : गेट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इगलास रोड स्थित ज्ञानगढ़ बगीची के समीप 19 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जब परिवार के सदस्यों ने युवक को फंदे पर लटका देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई।
परिजनों और पड़ोसियों की मदद से युवक को तत्काल फंदे से उतारकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल हाथरस पहुंचाया गया। युवक की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान शिव शंकर के पुत्र यीशु 19 के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार के सदस्य इस विषय में कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक के होश में आने के बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है और लोग युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।










