Hathras : यमराज बने यातायात दूत, नियम तोड़े तो उठा ले जाएंगे की दी चेतावनी

भास्कर ब्यूरो

Hathras : जनपद हाथरस में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग ने अनोखा तरीका अपनाया। शहर की सड़कों पर यमराज की भेषभूषा में एक व्यक्ति को उतारकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का महत्व समझाया गया।

बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे चालकों को यमराज ने रास्ते में रोककर नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान यमराज बने परिवहन विभाग के प्रतिनिधि ने मजाकिया लेकिन सख्त लहजे में कहा— “अगर नियमों का पालन नहीं करोगे तो उठा लेंगे हम, आखिर यमराज हैं हम।” यमराज का यह रूप देखकर सड़क पर मौजूद लोग चौंक गए और कई वाहन चालकों ने तुरंत हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर आगे की यात्रा की। परिवहन विभाग का उद्देश्य इस अनोखे अभियान के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क हादसों पर अंकुश लगाना है।

अभियान के दौरान राहगीरों और वाहन चालकों में खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने इस पहल की सराहना भी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें