Hathras : विद्युत पोल में करंट आने से महिला झुलसकर हुई घायल

Hathras : गिजरौली गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला बिजली के खंभे में आए करंट की चपेट में आकर झुलस गई।
हादसा उस समय हुआ जब 35 वर्षीय रूबी, पत्नी नसीर, अपने घर के बाहर रोज़ की तरह सफाई कर रही थीं। उन्हें क्या पता था कि आज का दिन उनकी ज़िंदगी बदल देगा।

सफाई करते वक्त रूबी का हाथ अचानक बिजली के खंभे से टकरा गया और देखते ही देखते तेज़ झटका लगा।
चंद सेकंड में ही वह ज़मीन पर गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। आसपास मौजूद लोग भागकर पहुंचे और तुरंत बिजली सप्लाई बंद करवाई।

परिजनों ने आनन-फानन में रूबी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि वह गंभीर रूप से झुलसी हैं, लेकिन हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के कई बिजली के खंभों में करंट आता रहता है। इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन विद्युत विभाग आंखें मूंदे बैठा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें