
Hathras : सासनी कोतवाली क्षेत्र के गाँव लुटसान में 27 वर्षीय लक्ष्मी कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पति विजय कुशवाहा का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद उनकी पत्नी अचानक बीमार हुई और जिला अस्पताल पहुँचने पर उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी बता रहे हैं कि महिला की मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी के शरीर में पहले से सूजन और घबराहट की शिकायत थी। घटना से परिवार में मातम का माहौल है। मृतका अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं।
पुलिस ने परिजनों के आरोप को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










