Hathras : डंपर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम


भास्कर ब्यूरो

Hathras : कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बेहटा लक्ष्मणपुर के निकट एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज गति से आ रहे एक डंपर ने सड़क किनारे जा रही महिला को कुचल दिया। घटना उस समय हुई जब महिला घर से बाहर गोबर फेंकने जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
परिजन गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान 36 वर्षीय गीता देवी पत्नी राज बहादुर के रूप में हुई है, जो गांव लक्ष्मणपुर की निवासी थीं। बताया गया है कि गीता देवी गांव के ही परिषदीय स्कूल में रसोइया के रूप में कार्यरत थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार डंपर अचानक महिला की ओर आया और उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। डंपर में सरिया लदी हुई थी और वह पास चल रहे निर्माण कार्य के लिए सामग्री लेकर जा रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य मनोज बघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं एसडीएम सदर भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
हादसे के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। गीता देवी अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें