Hathras : जहरीला प्रसाद खाने से महिला की मौत, कई बच्चे और महिलाएं बीमार

Hathras : कोतवाली सिकंदराराऊ के माधुरी गांव में जहरीला प्रसाद (मिठाई) खाने से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना में कई अन्य पुरुष, महिलाएं और बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर बीमार पड़ गए। बीमार लोगों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और आगरा के अस्पतालों में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर की शाम को गांव के मंदिर में खोये की मिठाई के तीन डिब्बे मिले थे, जिसे लोगों ने प्रसाद समझकर खा लिया था। अगले दिन, 22 अक्टूबर को भी इसी प्रकार मिठाई के डिब्बे मिले, जिन्हें फिर से वितरित किया गया। 22 अक्टूबर की शाम से ही प्रसाद खाने वाले लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर इलाज के लिए ले जाया गया। 23 अक्टूबर को कुछ गंभीर मरीजों को आगरा रेफर किया गया।

24 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच के लिए बचे हुए प्रसाद के नमूने लिए। 25 अक्टूबर की सुबह गांव निवासी मुन्नी देवी 55 की गांव में ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि किसी मानसिक रूप से ग्रस्त व्यक्ति ने जानबूझकर यह घिनौना काम किया है, जिसकी जांच की जा रही है। इस घटना में मुकेश 50, बृजेश 55, श्रीमती 60, रामादेवी 50 और एक बच्चे का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें