
हाथरस। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर रोड पर आवारा पशुओं को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। आसपास के इलाके में मची अफरा-तफरी, दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह सलेमपुर रोड के समीप आवारा पशु आपस में लड़ रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार कार आवारा पशुओं को बचाने के प्रयास में विद्युत पोल से टकरा गई। कार को विद्युत पोल से टकराता देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
दुर्घटना में, कार में सवार दोनों भाई सुरक्षित हैं, वहीं कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विद्युत पोल पर लगा ट्रांसफार्मर कार के ऊपर गिर गया।
ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को दी गई सूचना के बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति तुरंत बंद कर दी गई।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : बिहार में 45 सीटों पर जीत-हार से पलट सकती है NDA की बाजी, नीतीश की बढ़ी टेंशन











