
Hathras : धर्म और समाज से जुड़े एक बड़े चेहरे को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि कुछ लोगों ने पहले सोशल मीडिया पर उनकी छवि धूमिल करने की साजिश रची, फिर खुलेआम रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी।
प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार, 13 अक्टूबर को प्रशांत मिश्रा नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर उनके खिलाफ झूठे और अपमानजनक पोस्ट डालकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इसके बाद लगातार भड़काऊ और अपशब्दों से भरी पोस्टें की गईं। इतना ही नहीं, हाल ही में जब खंडेलवाल अपने घर सूर्यनगर, आगरा रोड जा रहे थे, तभी दो अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने रास्ता रोककर धमकाया। उन्होंने कहा “हम प्रशांत मिश्रा, दुष्यंत पौर्ष और मोनू वशिष्ठ के गिरोह से हैं, समझ जाओ वरना अंजाम बुरा होगा।”
घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और व्यापारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने हाथरस गेट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।











