
Hathras : कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गाँव महौं में मंगलवार दोपहर भैंस चोरी के शक में ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने सुना था कि संदिग्ध व्यक्ति ने भैंसों को जहर देने की बातें भी आपस में कर रहे थे ।
गाँव में हाल ही में कुछ भैंसों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, जिससे ग्रामीणों का शक और मजबूत हो गया। ग्रामीणों ने तीनों के साथ मारपीट शुरू कर दी । इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुँची और व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने युवकों के पास से जहरीला पदार्थ भी बरामद किया। पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद जिला अस्पताल में उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सद्दाम, आरिफ, शाहरुख उर्फ़ खुशिया। तीनों मेवली, थाना हाथरस जंक्शन के निवासी हैं। युवकों से आगे पूछताछ जारी है और उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि (क्रिमिनल हिस्ट्री) की भी जाँच की जा रही है।










