
Hathras : सासनी क्षेत्र के नानाऊ मार्ग स्थित किला तिराहे पर देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव रुदायन निवासी कन्हैया पुत्र ज्वाला प्रसाद कुशवाहा गुरुवार देर शाम करीब 9 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने हेतु अपने एक साथी के साथ बाइक से जा रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही वह किला तिराहे के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज गति से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी अचानक और तेज थी कि कन्हैया बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने सड़क पर पड़े घायल के पास मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को स्थानीय निजी चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। स्थानीय लोगों ने मौके पर पुलिस गश्त की कमी पर नाराजगी जताई और आरोपी वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।












