Hathras : आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर, एक की मौत दो घायल

Hathras : आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सदाबाद में मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, बाइक पर सवार लोकेश पुत्र रमेश चंद्र, सुनील पुत्र राजू और विशाल निवासी दिल्ली गेट, अलीगढ़ आगरा से अलीगढ़ लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदाबाद पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया। सुनील और विशाल का उपचार जारी है।

पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें