
Hathras : सासनी क्षेत्र में चोरों का बोलबाला जारी है। बीती रात अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर का तेल व अन्य सामान चुराने में सफल रहे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय निवासियों से चोरी की घटना के बारे में जानकारी ली।
कोतवाली सासनी क्षेत्र के गाँव रुदायन रोड स्थित पानी की टंकी के समीप कॉलोनी में देर रात अज्ञात चोर कॉलोनी के अंदर प्रवेश कर गए, जहाँ उन्होंने ट्रांसफार्मर से तेल और कॉइल चोरी कर ली। चोरी की जानकारी होते ही कॉलोनी के निवासी मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने सासनी पुलिस को सूचना दी।
चोरी की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुँची और घटना के संबंध में जानकारी ली। कॉलोनी निवासियों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।















