
Hathras : पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में ऑपरेशन जागृति फेज़-05 के तहत एंटी रोमियो टीम और महिला बीट आरक्षियों ने छात्राओं, बालिकाओं और आमजन को जागरूक किया। अभियान का उद्देश्य नाबालिगों की सुरक्षा, प्रेम प्रसंग (Elopement) के कारण घर से भागने की रोकथाम, सोशल मीडिया और मोबाइल के दुरुपयोग से बचाव, महिला एवं बाल अपराधों की रोकथाम, अभिभावकों और बच्चों के बीच संवाद बढ़ाना तथा हेल्पलाइन नंबरों (1090, 1098, 1930, 112, 181 आदि) के सही उपयोग के बारे में जानकारी देना है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों और अभिभावकों को संवेदनशील टीन-एज अवस्था, भावनात्मक अस्थिरता और गलत निर्णयों से बचने के उपायों के बारे में भी समझाया गया। अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाना, उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराना और अपराधों से सुरक्षा सुनिश्चित करना है।










