
हाथरस। सादाबाद क्षेत्र के बरामई गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खेत की जुताई के लिए जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया और सड़क किनारे बनी गूल में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक हरवीर सिंह और किसान सुखवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना न्याय पंचायत नौगांव के बरामई गांव के पास जंगल संपर्क मार्ग पर हुई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर खेत की जुताई के लिए जा रहा था, तभी अचानक पुलिया पर संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया। हादसे के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मदद के लिए दौड़ पड़े।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला। इसके बाद तुरंत ही उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ग्रामीणों के अनुसार, ट्रैक्टर खेत की जुताई के लिए जा रहा था। पुलिया पर पहुंचते ही चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर गूल में जा गिरा। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गांव में इस हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर राहत और बचाव कार्य किया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क किनारे बनी पुलिया की मरम्मत और सुरक्षा के उचित इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
यह भी पढ़े : ट्रेन के शीशे से टकराई चील, पायलट घायल; रोकनी पड़ी ट्रेन














