Hathras : अनियंत्रित कार का कहर, पैदल यात्रियों और बाइक सवारों को रौंदा, आधा दर्जन घायल

Hathras : मेरठ से आगरा की ओर जा रही एक कार शुक्रवार को अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे गांव रोहरी के पास सड़क किनारे चल रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। तेज रफ्तार कार ने पहले पैदल यात्रियों को चपेट में लिया और फिर बाइक सवारों से जा टकराई, जिससे सड़क पर चीख-पुकार मच गई।

इस दर्दनाक हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी तेज थी कि कई लोग दूर जा गिरे, जबकि वाहन क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर ही रुक गया।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए। किसी ने पानी पिलाया तो किसी ने एंबुलेंस के लिए फोन किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए यातायात सुचारू कराया।

पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें