हाथरस : अनियंत्रित कार पलटी, 2 की मौत, 5 घायल

हाथरस। जनपद हाथरस के सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के गांव असदपुर के पास एक हादसा हो गया, जिसमें एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बाकी अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें कि बोलेरो कार में दो बच्चे समेत 7 लोग थे, जो मथुरा से दर्शन करके और अपने बेटे से मिलकर लौट रहे थे। जैसे ही वह सिकंदरा राव थाना क्षेत्र के गांव असदपुर के निकट पहुंचे तो उनकी बोलेरो कार अचानक अनियंत्रण होकर पलट गई। जिसमें सरोज पत्नी अवधेश उम्र 55 वर्ष और सत्यम पुत्र तिर्मल सिंह उम्र 25 वर्ष की मौके पर तो दर्दनाक मौत हो गई। और अन्य बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है की बोलेरो कर में बच्चों समेत 7 लोग थे सूचना पाकर मौके पर उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह और नायब तहसीलदार एवं पुलिस पहुंच गई वहीं मृतको के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और अन्य को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं डॉक्टरों ने कुछ की हालत को गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें