
Hathras : सादाबाद कस्बे के विनोबा नगर चौराहे पर गुरुवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब टेंपो खड़ा करने को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। यह पूरी घटना चौराहे के पास स्थित एक सब्जी की दुकान के सामने हुई, जहां एक युवक अक्सर अपना टेंपो खड़ा करता था। इसी बात को लेकर दूसरे युवक ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले दोनों युवकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और कुछ ही देर में मामला हाथापाई में बदल गया। मारपीट इतनी बढ़ गई कि आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना के दौरान किसी राहगीर ने पूरी मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती।
कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है, ताकि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।











