Hathras : दो बाइकें आपस में टकराईं, दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट

Hathras : हाथरस में भीड़-भाड़ वाले जाम के बीच दो बाइकें आपस में टकराने के बाद मामूली कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

वीडियो में सफेद टी-शर्ट और चेक शर्ट पहने युवक एक-दूसरे पर टूट पड़ते दिखे, जबकि आसपास मौजूद लोग उन्हें अलग कराने की कोशिश करते रहे। फुटेज में पास मौजूद “सरस्वती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर” का बोर्ड भी नजर आता है, जिससे घटना स्थल की पहचान की जा सकी।

इस दौरान एक ग्रे रंग की एसयूवी से उतरा एक व्यक्ति भी विवाद के बीच कूद पड़ा। वीडियो में दिखाई देता है कि मामला कुछ ही मिनटों में भीड़-भाड़ वाले इलाके में सार्वजनिक अव्यवस्था का रूप ले लेता है।

मारपीट की वजह साफ नहीं हुई है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि शहर में लगातार लगने वाले जाम और अव्यवस्था की जिम्मेदारी आखिर किसकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें