
हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार, चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में, थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत मथुरा बरेली हाइवे पर चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान, थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि, थाना सिकन्द्राराऊ के भैंस चोरी के मुकदमे में वांछित 25,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त आसिफ, अपने कुछ सहअभियुक्त के साथ, आज पुनः कोई घटना करने की फिराक में बरामई रोड की तरफ जा रहे हैं।

उक्त सूचना पर, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्तियों/बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, परंतु वे नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। जिसके उपरांत, कार्यवाही करते हुए, बरामई जाने वाले रास्ते पर, थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में, बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के उपरांत, आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में, 25,000 रुपये का इनामिया, एक अभियुक्त आसिफ और एक अभियुक्त सतीश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं।
पुलिस द्वारा, घायल अभियुक्त को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। साथ ही, पुलिस टीम द्वारा कांबिंग के दौरान, एक अन्य अभियुक्त, इमरान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से, 3 अवैध तमंचा 315 बोर, 6 खोखा, 3 जिंदा कारतूस 315 बोर और एक मोटरसाइकिल पल्सर आदि बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के सम्बन्ध में, थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से, विस्तृत पूछताछ कर, उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है, तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:
आसिफ पुत्र जीशान, निवासी शाहजहांपुर, थाना किठौर, जनपद मेरठ।
सतीश पुत्र गोपीचंद, निवासी अहमदपुरी, थाना किला, परीक्षतगढ़, जनपद मेरठ।
इमरान पुत्र माशूक अली, निवासी दौलतपुर, थाना गंगोह, जनपद सहारनपुर।
यह भी पढ़े : हुगली में 4 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, मच्छरदानी को फाड़कर उठा ले गया हैवान! अगले दिन खून से लथपथ मिली











