Hathras : आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर ट्रक-कैंटर की भिड़ंत, दो गंभीर घायल

Hathras : आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर देर रात एक ट्रक और कैंटर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा चंदपा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदपा के समीप हुआ। दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि ट्रक में कोयला लदा हुआ था, जो टक्कर के बाद सड़क पर फैल गया, जिससे कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

घायलों की पहचान वीरेंद्र 28 पुत्र राजपाल, निवासी अहमदपुर, थाना नौहझील, जिला मथुरा, और पप्पू पुत्र सज्जन सिंह, निवासी कटुमरी, थाना जगनेर, जिला आगरा के रूप में हुई है। हादसे के बाद दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें