
Hathras : जनपद में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर हाथरस मर्चेंट चेंबर ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संस्था ने मांग की कि बढ़ते यातायात के अनुरूप सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाए और डिवाइडर, रेड-ग्रीन लाइट और यू-टर्न जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
संस्था ने कहा कि आगरा-अलीगढ़ रोड, मथुरा-सिकंदराराऊ रोड और जिला मुख्यालय मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में गांव सोमना के पास 6 नवंबर को हुई सड़क दुर्घटना ने जनपदवासियों को झकझोर दिया है।
चेंबर ने बताया कि वर्ष 1997 में जनपद बनने के बाद वाहनों की संख्या कई गुना बढ़ गई है, पर सड़क विकास पर ध्यान नहीं दिया गया। सासनी और सादाबाद कस्बों की तरह हाथरस में भी डिवाइडर युक्त सड़कें बनाई जाएं और शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।
संस्था ने यह भी मांग की कि सड़क हादसों के घायलों के उपचार हेतु ट्रॉमा सेंटर या क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना की जाए, ताकि जनहानि रोकी जा सके।
मर्चेंट चेंबर ने आशा जताई कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर शीघ्र कार्रवाई करेगा, जिससे जनपद को “खूनी सड़कों” से निजात मिल सके।










