
Hathras : कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव रूदायन जसराना के बीच बिलखौरा लिंक मार्ग पर एक ट्रैक्टर ने बच्चों को स्कूल ले जा रही बोलेरो में टक्कर मार दी। इसमें कई बच्चे चुटिल हो गए और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार निजी चिकित्सक से कराया गया।
सासनी क्षेत्र के गांव पढ़ील से बोलेरो चालक शिवकुमार पुत्र जवाहरलाल बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। जैसे ही बोलेरो गांव जसराना और रूदायन के बीच बिलखौरा लिंक मार्ग पर पहुंची, उसी समय लिंक मार्ग से आ रहे ट्रैक्टर ने उसमें टक्कर मार दी। इससे बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन बच्चे घायल हो गए।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया। जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए।
पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कराया। बोलेरो चालक ने बताया कि घटना में शिवम, प्रियल, लक्ष्मी, दिव्य, भावना और संजय नामक बच्चे सवार थे। इसमें तीन बच्चों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत निजी चिकित्सक के पास ले जाकर उपचार कराया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार










