
Hathras : कोतवाली सादाबाद परिसर में न्यायालय के आदेशानुसार प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने हज़ारों लीटर अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों को नष्ट किया। यह कार्रवाई सादाबाद कोतवाली परिसर से की गई।
सादाबाद के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि जब्त की गई अवैध शराब और मादक पदार्थ जैसी वस्तुओं को कोतवाली परिसर में बने गहरे गड्ढों में डालकर नष्ट किया गया और बाद में गड्ढों को पूरी तरह मिट्टी से बंद कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, यह अवैध शराब और मादक पदार्थ पिछले वर्षों के दौरान विभिन्न अभियानों में पकड़े गए थे। नष्ट की गई मात्रा हज़ारों लीटर बताई जा रही है।
इस दौरान एसडीएम सादाबाद मनीष चौधरी, क्षेत्राधिकारी अमित पाठक, प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान
जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे










