Hathras : शादी वाले घर को बनाया चोरों ने निशाना, लाखों के जेवरात चोरी

Hathras : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नई दिल्ली मोहल्ले में देर रात चोरों ने एक शादी वाले घर को अपना निशाना बनाया। यह घर अयूब का है, जो शहर में डेयरी संचालक हैं, और उनके यहाँ 11 नवंबर को बेटी की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं।

बीती रात, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद सो रहे थे, तभी अज्ञात चोर मौका पाकर घर में प्रवेश कर गए। सुबह जब परिवार के सदस्यों की आंख खुली, तो उनके होश उड़ गए घर के दरवाजे खुले थे और कमरों में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। चोरों ने अलमारियों के ताले तोड़ दिए थे।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि चोर लगभग 50 तोला सोना और करीब 2 किलो चांदी के गहने चुरा ले गए। चोरी गए गहनों की कीमत लाखों रुपये में है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना हाथरस गेट पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घर और आस-पास साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है और चोरों का सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन

मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें