हाथरस : सादाबाद में चोरों का हल्ला बोल, दो दुकानों को बनाया अपना निशाना

हाथरस। सादाबाद कस्बे के मुख्य जवाहर बाजार में एक किराना एवं स्वर्णकार की दुकान में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाश छत के रास्ते दुकान में दाखिल हुए और हजारों रुपये का सामान व नगदी चोरी कर ले गए। हालांकि दुकान में रखी तिजोरी नहीं टूट सकी, जिससे उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण सुरक्षित बच गए।

सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार रामेश्वर दयाल गर्ग उर्फ गुड्डा ने अंदर सामान बिखरा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पूर्व भी उक्त दुकान में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। बाजार के व्यापारियों में घटना को लेकर दहशत व आक्रोश है। उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने एवं चोरी की घटनाओं के शीघ्र खुलासे की मांग की है।

यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें