
Hathras : कोतवाली सासनी तहसील क्षेत्र के गांव हडौली में अज्ञात चोरों ने आस्था के केंद्र को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गांव स्थित माता मंदिर से चोर तीन पीतल की कीमती मूर्तियां और तीन पीतल के घंटे चोरी कर ले गए। घटना के बाद से ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात अज्ञात चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए और वहां स्थापित भगवान गणेश, शेरावाली मैया और भगवान शंकर की पीतल की मूर्तियां उखाड़ ले गए। चोर मंदिर में टंगे तीन पीतल के घंटे भी साथ ले गए।
घटना की जानकारी शनिवार सुबह तब हुई जब ग्रामीण रोज़ की तरह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। वहां का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए। मूर्तियां और घंटे गायब थे। यह खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। धार्मिक स्थल पर हुई इस चोरी से लोगों में गहरा आक्रोश है।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही खंडेलवाल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। इस संबंध में गांव के गजेंद्र सिंह सोलंकी ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।










