
Hathras : जनपद हाथरस में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। अभी शीत ऋतु आई भी नहीं है, लेकिन उससे पहले ही जिले में चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं। चंदपा क्षेत्र में चोरों ने लगभग 37 बकरियां चुरा लीं। इस चोरी की घटना से आसपास के इलाके में चर्चा बनी हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी चंदपा क्षेत्र में तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककोड़ी निवासी नीरज पुत्र वीरपाल के घेरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 30 बकरियां चुरा लीं। साथ ही पड़ोस के ही छोटेलाल की 7 बकरियां भी चोर ले गए।
चोरी की खबर सुनते ही आसपास के दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने चोरी की घटना के बारे में जानकारी ली।
नीरज और छोटेलाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।










