Hathras : चोरों को पुलिस का नहीं रहा खौफ, फिर हुई लाखों की चोरी, पांच दिन में चार बार हो चुकी चोरी

Hathras : जिले के कस्बा मुरसान में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गुरुवार रात चोरों ने हाथरस रोड स्थित दयालपुर पेट्रोल पंप के पास बने सागर ऑटोमोबाइल्स शोरूम को निशाना बनाया। चोर लाखों रुपये का सामान और नकदी लेकर फरार हो गए।

शोरूम मालिक सागर बंसल ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब उन्होंने दुकान का ताला टूटा देखा, तो अंदर का सारा सामान गायब था। चोरों ने फाटक काटकर वारदात को अंजाम दिया था। चोरी गए सामान में एक एलईडी टीवी, दो इन्वर्टर बैटरी, एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, 55 मोटरसाइकिल बैटरियां, दो कैमरे, दो डीवीआर, दो हार्ड डिस्क, दो मोबाइल फोन, ₹43,500 नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक स्वाइप मशीन शामिल है।

यह मुरसान में पांच दिन के भीतर हुई चौथी चोरी की घटना है। इससे पहले भी 2 नवंबर को विकासखंड कार्यालय के पास तीन जगहों पर ताले तोड़कर चोरी की गई थी। लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में डर का माहौल है। शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में व्यापारी मुरसान कोतवाली पहुंचे और पुलिस से सभी चोरियों का जल्द खुलासा करने की मांग की l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें