
Hathras : हाथरस के सादाबाद कस्बे में बुधवार रात को चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को फिर से चुनौती देते हुए एक सुनार की दुकान को निशाना बनाया है। कस्बे की इमरान गली में स्थित इस दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने तिजोरी से चांदी के जेवरात से भरा बॉक्स चोरी कर फरार हो गए।
पीड़ित दुकानदार मनोज कुमार के अनुसार, चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया। उन्होंने केवल चांदी के जेवरात ही ले गए हैं। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा गया, तो चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने रात की गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और चोरों की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।










