
Hathras : सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नगदी और कीमती जेवरात चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, गांव शाहपुर निवासी राकेश शर्मा अपनी पत्नी के साथ घर के बाहरी कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान मौका पाकर अज्ञात चोर मकान के पिछले हिस्से से अंदर प्रवेश कर गया, जहां उसने कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने कमरे में रखी संदूक और अलमारियों से नगदी और लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए।
सुबह जब मकान मालिक जागे तो कमरे का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। इसके बाद तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।










