
Hathras : सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित शिव कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण और लगभग साठ हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। मकान मालिक गिरधारी गोयल अपनी पत्नी के साथ आगरा रिश्तेदारी गए हुए थे, इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
रविवार सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा होने की जानकारी दी। घर पहुंचने पर गिरधारी गोयल ने देखा कि कमरों का सामान अस्त-व्यस्त था और सोने व नकदी गायब थे। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।










