Hathras : चोरी-लूट गिरोह का पर्दाफाश, तीन बदमाश अवैध हथियार व चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

Hathras : जनपद हाथरस में एसओजी टीम और थाना हाथरस गेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी व लूट की घटनाओं में संलिप्त एक गैंग का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस (315 बोर), दो चोरी/लूटी गई मोटरसाइकिलें और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनसान स्थानों पर राह चलते लोगों को निशाना बनाते थे और मौका पाकर झपट्टा मारकर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।

दिनांक 9 जनवरी 2026 को राहुल गुप्ता निवासी भुजवाला कुआं ने थाना हाथरस गेट में लिखित तहरीर दी थी कि 8 जनवरी 2026 की रात मथुरा जाते समय रूहेरी पुल के पास अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन चोरी कर लिया। इस संबंध में थाना हाथरस गेट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट, एसओजी और सर्विलांस टीम सहित कुल छह पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।

गिरफ्तारी की कार्रवाई:
आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को एसओजी टीम और थाना हाथरस गेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंग के तीन सदस्यों को नगला भूरा/लहरा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिलें और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपियों का इकबाल:
पूछताछ के दौरान आरोपी अंकुश ने बताया कि उसने अपने सहअभियुक्त सद्दाम और रतन के साथ मिलकर 8 जनवरी 2026 की रात रूहेरी पुल, मथुरा-बरेली हाईवे पर एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और वनप्लस मोबाइल फोन चोरी किया था। इसके अलावा उन्होंने 29 दिसंबर 2025 की रात सरस्वती इंटर कॉलेज के पास एक महिला से झपट्टा मारकर मोबाइल फोन लूटने तथा 17 अक्टूबर 2025 की रात इगलास क्षेत्र से एक प्लेटिना मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना को भी स्वीकार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें