
भास्कर ब्यूरो
Hathras : सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। घंटाघर नजिहाई बाजार स्थित सुखराम आलू वालों की दुकान को अज्ञात चोरों ने बीती रात निशाना बना लिया। चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे और करीब 40 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई, जब दुकान मालिक का बेटा दुकान खोलने पहुंचा। दुकान का हाल देखकर उसके होश उड़ गए। छत का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर रखी नकदी गायब मिली। इसके बाद तुरंत सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। दुकान स्वामी ने बताया कि अज्ञात चोर छत से आए और झीने की किवाड़ तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि वह रोजाना की नकदी दुकान में ही रखते हैं और घटना वाली रात करीब 40 हजार रुपये दुकान में रखकर गए थे।
हैरानी की बात यह है कि यह दुकान मुरसान गेट चौकी से महज करीब 150 कदम की दूरी पर स्थित है और सर्राफा बाजार में पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं, इसके बावजूद चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज सोनू कुमार भी मौके पर पहुंचे। दुकान स्वामी ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही जा रही है।













