
Hathras : सादाबाद तहसील क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में सर्प निकलने से हड़कंप मच गया। ग्राम सुल्तानपुर में जहां एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया, वहीं पास के ग्राम नगला मुरली में एक जहरीला कोबरा निकल आया। दोनों स्थानों पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और दहशत का माहौल बन गया।
ग्रामीणों के अनुसार, सुल्तानपुर गांव में सड़क किनारे खेतों की मेड़ पर मजदूरों ने करीब चार फुट लंबे अजगर को रेंगते हुए देखा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। कुछ देर बाद किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
इधर, गांव नगला मुरली में एक खेत के पास कोबरा सर्प निकलने से अफरा-तफरी मच गई। आसपास खेल रहे बच्चों ने जब सर्प को देखा तो शोर मचा दिया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आसपास की जगह खाली करा दी। वन दरोगा अनिल कुशवाहा के नेतृत्व में टीम ने दोनों सर्पों को सुरक्षित रूप से पकड़ा और उन्हें उनके प्राकृतिक आवास क्षेत्र में छोड़ दिया।
अनिल कुशवाहा ने बताया कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सर्प दिखने पर खुद कोई कार्रवाई न करें, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें। ग्रामीणों ने बताया कि ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ ही सांप बिलों से बाहर निकलकर गर्म जगहों की तलाश में निकल आते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से ऐसे इलाकों में नियमित निगरानी रखने की मांग की है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।











