
Hathras : हाथरस के हाथरस के सादाबाद क्षेत्र के अरोठा गांव में जंगली सुअरों का आतंक बढ़ गया है। सोमवार सुबह खेत में काम कर रहे किसानों सुरेश, देवेंद्र और अमित पर एक सुअर ने अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद सुअर को पकड़कर रस्सियों से बाँधा। गांव में पिछले कुछ दिनों से सुअरों के झुंड खेतों में घूमते देखे जा रहे हैं, जिससे फसलें और लोगों की सुरक्षा दोनों खतरे में हैं। किसानों को अब समूह में खेत जाना, रात को अलाव जलाना और घेरा बनाना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान पवन चौधरी ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
विभाग का कहना है कि भोजन की तलाश में सुअर जंगल छोड़कर आबादी वाले इलाकों की ओर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द कंट्रोल टीम भेजकर जानवरों को पकड़ा जाए, ताकि खेतों और किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।










