
- अतिक्रमण की वजह से हुआ हादसा
Hathras : सादाबाद क्षेत्र में वहां की चपेट में आने से एक टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया दुर्घटना में कोई जानकारी नहीं हुई है बताया जा रहा है कि यह हादसा अतिक्रमण होने की वजह से हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के अंतर्गत मुरसान चौराहे के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक टेंपो अचानक अनंत्रित होकर पलट गया, जिसके फल स्वरुप एक दुकान जो सड़क पर लगी हुई थी उसमें काफी नुकसान हुआ है इस हादसे में टेंपो चालक सुरक्षित है और चौराहे के समीप खड़े व्यक्ति भी बाल बाल बच गए।
स्थानीय निवासियो का कहना है कि अतिक्रमण होने की वजह से आए दिनों हादसे से होते हैं आज यह टेंपो अतिक्रमण की वजह से पलट गया है पुलिस प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी यह अतिक्रमणकारियों अतिक्रमण करना नहीं छोड़ते प्रशासन द्वारा इस अतिक्रमण के लिए एक सख्त कदम उठाना चाहिए जिससे कि आवा गवन में कोई भी परेशानी व हादसे ना हो।











